कभी-कभी जिंदगी हमें हमारी कमजोरियों से लड़ना सिखाती है। हर इंसान में कुछ न कुछ कमी होती है, लेकिन असली जीत उसी की होती है जो अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बना लेता है। इस प्रेरणादायक कविता “कमजोरी को ताकत बनाओ” (Kamjori Ko Takat Banao) में यही सोच झलकती है — जो हार को जीत में और कमजोरी को हिम्मत में बदल देती है।
कमजोरी को ताकत बनाओ…………

अपनी कमजोरी
पहचानते तो सब हैं
पर उसे ताकत बनाने वाले कम हैं
सब में होती हैं कमजोरी
कोई उसे ताकत बना लेता हैं
कोई उसके सामने झुक जाता हैं
हर चीज की हैं अहमियत
अपनी कमजोरी
अपनी ताकत बनाओ
अगर ऊपर वाले ने कोई कमी रखी हैं
सच कहता हूँ
उसने तुम्हें दुनिया से
लड़ने की ताकत भी अदा की हैं
यह मत सोचो मैं ऐसा हूँ
मेरे पास ये नहीं हैं, वो नहीं हैं
बस इतना सोचो
जो हैं जैसा भी हैं
मेरा अपना हैं
मैं इसी से दुनिया जीत लूंगा
अपनी कमजोरी अपना कर्म बनाओ
दुनिया से लड़ने का हथियार बनाओ
फिर देखों
सबकुछ मिलता चला जायेगा
कमजोरी को ताकत बनाओ……….
सुरेश के
सुर…………
Make weakness a strength……

Make weakness a strength.
Own weakness,
everyone recognizes it.
But there are few people,
who can make it strength.
We all have weaknesses.
Someone turns it into strength,
someone bows before it.
Everything has importance.
Your weakness,
build your strength.
If the god has given
any weakness.
I tell the truth……..
God has also given the power,
to fight with the world.
Don’t think I’m like this or that,
I don’t have these, or those.
Just think about it,
Whatever is present,
it’s mine.
I will win the world with this.
Make your weakness…..
your karma.
Make a weapon……
to fight with the world.
Then see………
Everything will be found.
Make weakness a strength……
Suresh Saini
हर कमी के पीछे कोई न कोई सीख छिपी होती है। अगर हम अपनी कमजोरियों को अपनाकर उन्हें अपनी ताकत बना लें, तो जिंदगी का हर मोड़ आसान हो जाता है।
अगर आपको ये Motivational Hindi Poem – कमजोरी को ताकत बनाओ पसंद आई हो, तो इसे Share करें और अपने विचार Comment में जरूर बताएं।
अगली प्रेरणादायक कविता पढ़ें: “सपनों को हकीकत बनाओ”
