प्यार का इजहार हमेशा शब्दों से नहीं, एहसासों से होता है।
कभी किसी को “जान” कहना ही काफी होता है यह जताने के लिए कि वो हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा है।
इस Romantic कविता “Jaan – Jaan Aur Jaan” में वही मीठा एहसास है — मोहब्बत, वादा और दीवानगी का।
हर पंक्ति में प्रेम की गहराई झलकती है, जो दिल को मुस्कुराने पर मजबूर कर देती है।
जान – जान और जान………

ओ ! जान
तेरे लिए हम जान दे देंगे
तुझे खुशियों का जहान दे देंगे
ओ ! जान
तेरे लिए हम जान दे देंगे
तुझे सारे अरमान दे देंगे
तेरे लिए सारे इल्जाम ले लेंगे
चाँद और तारे तो
पुराने हो गए जान
कुछ नया करना तुम बखान
कसम से एक पल में
तेरी झोली भर देंगे
ओ ! जान
सच में तेरे लिए
हम जान दे देंगे……….
सुरेश के
सुर…………
Only Love………….

Oh! Love………..
I will give my life for you.
I will give you a world of happiness.
Oh! Love………
I will give my life for you.
I will give you all your wishes.
I will take all the blame for you.
Oh! My Love……….
The moon and the stars
have become old.
Wish something new………
‘Swear’
I will fill your ‘Jholi’
Just a moment…………
Oh! My Love………….
Truly for you,
I will give my life……….
Suresh Saini
सच्चा प्यार वही है जहाँ शब्द कम पड़ जाएँ और एहसास बोल उठे।
अगर आपको यह कविता “Jaan – Jaan Aur Jaan” पसंद आई हो, तो इसे अपने special one के साथ जरूर Share करें।
नीचे Comment में बताइए कि आपकी “जान” के लिए आप क्या महसूस करते हैं — क्योंकि हर प्रेम कहानी की अपनी एक “जान” होती है।
अगर आपको यह रोमांटिक कविता “Jaan – Jaan Aur Jaan” पसंद आई हो, तो एक और दिल को छू जाने वाली प्रेम कविता Ye Rishta Bilkul Vaisa Hai भी जरूर पढ़ें — जहाँ रिश्तों की गहराई, भरोसे और सच्चे प्यार की मिठास हर शब्द में महसूस होती है।
