पिता वो छाया हैं जो हर संघर्ष में हमारे साथ होती हैं, कभी सामने से नहीं — लेकिन हमेशा हमारी पीठ के पीछे मजबूती से खड़ी होती हैं। यह कविता ‘Mere Papa’ मेरे पापा की यादों, उनकी सीख और उनके बिना कहे प्यार को समर्पित हैं।
मेरे पापा………
जब मैं छोटा बच्चा था
बात – बात में कहता था
पापा कहते हैं
जब थोड़ा बड़ा हुआ
कहने लगा पापा ने कहा हैं
आज भी कहता रहता हूँ
पापा कहते थे
इसमें कोई भेद नहीं हैं
बड़ा लाड़ला था मैं उनका
पापा मेरे हर सवाल का उत्तर थे
हर खिलौने की मरम्मत
हर आँसू की मुस्कान
पापा के पास ही तो होती थी
पापा ने मुझे
समय के लिए तैयार किया
पापा ने मुझे
जीवन संघर्ष के लिए तैयार किया
पापा की हर बात में एक सीख
एक जीवन आदर्श
एक जीवन अर्थ छिपा हैं
आज भी मैं
पापा को बड़ा याद करता हूँ
पापा हमेशा मुझे मार्ग दिखलाते हैं
जीवन के हर मार्ग में
पापा मुझे चलना सिखाते हैं
मुझे सब याद हैं
पापा कहते हैं
पापा ने कहा हैं
पापा कहते थे
मेरे पापा आज भी मेरे साथ हैं……..
सुरेश के
सुर…………
My Papa……..
When I was a little child.
I used to say it in every conversation.
“Papa says………”
When I grew up a little,
I started saying,
“Papa has said…….”
Even today I keep saying,
“Papa used to say……..”
There is no difference in this
I was his ‘Great Darling’.
Papa was the answer to all
my questions.
The repair of every toy,
the smile of every tear,
Papa had the magic for these all.
Papa prepared me for the time.
Papa prepared me
for the struggle of life.
In every word of Papa
there is a lesson,
there is a life ideal,
there is a hidden meaning of life.
Even today
I miss my Papa a lot.
Papa always shows me the way.
Papa teaches me to walk
on every path of life.
I remember it all:
“Papa says…….”
“Papa has said………”
“Papa used to say……..”
Even today,
‘My Papa’ is with me……..
Suresh Saini
हर किसी के life में पापा एक अनकही strength होते हैं — जो हमेशा साथ होते हैं, चाहे वो सामने न दिखें। ये कविता सिर्फ मेरे पापा के लिए नहीं हैं, बल्कि हर उस father को dedicate की गई हैं जो अपने बच्चों के लिए silently everything कर जाते हैं — बिना किसी expectation के। अगर ये poem आपके दिल को touch कर गई हो, तो इसे अपने पापा या उनकी memories के नाम जरूर share कीजिए।
अगर आपको यह कविता पसंद आई, तो मेरी माँ पर लिखी यह भावुक रचना- “चलो माँ से बातें करते हैं” भी जरूर पढ़ें —