माँ की बातें हर दिल को छू जाती हैं।
उनकी ममता, त्याग और स्नेह से भरी हर
बात हमें जिंदगी का असली मतलब
सिखाती है। ये कविता माँ के निस्वार्थ प्रेम
को खूबसूरती से बयां करती है।
कविता “माँ अपने बच्चों को सुनती हैं”
माँ के उस अपार प्रेम को दर्शाती है, जो
बिना कहे भी हर बात समझ जाती है।
माँ कैसे अपने बच्चों की छोटी-बड़ी बातें
दिल से सुनती और सँजोकर रखती है—
यह कविता उसी एहसास को शब्द देती है।